कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार तय करने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा को सौंप दी है। यह निर्णय संसद परिसर में गुरुवार को हुई राजग नेताओं की एक अहम बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, जदयू के ललन सिंह, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, तेदेपा के लवू श्रीकृष्ण देवरायलु और लोजपा (रामविलास) के चिराग पासवान समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मीडिया को बताया कि NDA ने प्रधानमंत्री मोदी और जे पी नड्डा को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय करने का अधिकार दे दिया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय पूरी तरह सर्वसम्मति से लिया गया।
9 सितंबर को होगा मतदान:
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद इस पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भारतीय निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है जिसके अनुसार 9 सितंबर 2025 को उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा। इसी दिन शाम को मतगणना भी की जाएगी।
मतदान समय: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
नामांकन की अंतिम तिथि: 21 अगस्त 2025
चुनाव आयोग ने यह अधिसूचना राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम-1952 की धारा 4 की उप-धारा (1) और (4) के तहत जारी की है।