Search News

करंट लगने से बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर की मौत

उत्तर प्रदेश
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 26, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

उत्तर प्रदेश के जनपद गाैतमबुद्धनगर स्थित थाना दनकौर क्षेत्र में रहने वाले एक बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दनकौर थाना प्रभारी मुनेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार काे बताया कि उस्मानपुर गांव निवासी लुकमान (36) बिल्डिंग मैटेरियल का सप्लायर था। सोमवार देर शाम को वह ट्रैक्टर ट्राली में ईंट भरकर कहीं पर सप्लाई देकर वापस लाैट रहा था, तभी सड़क किनारे हाईटेंशन लाइन के झुके पोल की वजह से ट्रैक्टर में करंट उतर आया और चपेट में आकर उसकी माैत हाे गई। घटना से ग्रामीण आक्रोशित हैं। आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते कई जगह हाईटेंशन की वायर लटककर जमीन के आसपास पहुंच गई हैं। कई बार शिकायत के बावजूद भी बिजली विभाग के अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। दनकौर क्षेत्र में बिजली विभाग की अधिकारियों की लापरवाही से कई लोगों की करंट लगने से मौत हो चुकी है। बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ थाना दनकौर में मुकदमा भी दर्ज करवाया है।
 

Breaking News:

Recent News: