Search News

कर्नाटक में कांग्रेस एकजुट, सिद्दारमैया-शिवकुमार ने दी सियासी स्थिरता की गारंटी

कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया ने पांच साल तक पद पर बने रहने की बात कही है। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी उनके नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए समर्थन का ऐलान किया।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 2, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

कर्नाटक की सियासत में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए सिद्दारमैया ने साफ कर दिया है कि वह पूरे पांच साल तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे। कांग्रेस आलाकमान से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कोई भी अफवाह या साजिश उनके काम को नहीं रोक सकती। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी उनके प्रति समर्थन जताते हुए कहा मेरे पास कोई विकल्प नहीं है, मुझे उनके साथ खड़ा रहना है। उन्होंने नेतृत्व परिवर्तन की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री खुद मौजूद हैं, तो इस तरह के सवाल उठना ही गलत है।सिद्दारमैया ने बीजेपी और जेडी(एस) पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष जानबूझकर राजनीतिक अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन कांग्रेस सरकार पूरी तरह एकजुट है।

Breaking News:

Recent News: