Search News

कांवड़ यात्रा के चलते बंद हुआ दिल्ली-नोएडा रूट, शाहीन बाग तक लगा लंबा जाम

कालिंदी कुंज से नोएडा जाने वाला रास्ता 23 जुलाई तक बंद, कांवड़ियों की सुरक्षा के चलते ट्रैफिक पुलिस ने बनाई अलग लेन। शाहीन बाग तक जाम, 20 जुलाई के बाद और बिगड़ सकती है स्थिति।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 16, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क। 

सावन मास में कांवड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कालिंदी कुंज से नोएडा की ओर जाने वाले एक मार्ग को 23 जुलाई तक बंद कर दिया है। इस फैसले के चलते मंगलवार को कालिंदी कुंज चौक पर दिनभर ट्रैफिक रेंगता रहा और जाम की स्थिति बनी रही। शाहीन बाग तक वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। यातायात पुलिस ने कांवड़ियों के लिए अलग लेन बनाई है, लेकिन 20 जुलाई के बाद उनकी संख्या बढ़ने की आशंका है, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था और अधिक प्रभावित हो सकती है। फिलहाल दिनभर में चार-पांच कांवड़िये इस रास्ते से गुजर रहे हैं, लेकिन अगले कुछ दिनों में इनकी संख्या में इजाफा होगा। नोएडा से फरीदाबाद की ओर जाने वाले मार्ग पर भी पुलिस ने रस्सियों और बैरिकेड्स की मदद से लगभग एक किलोमीटर लंबी लेन बनाकर कांवड़ियों के लिए अलग रास्ता तैयार किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 23 जुलाई, जो सावन की शिवरात्रि है, तक ये विशेष व्यवस्था लागू रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए आवश्यकतानुसार बंद किए गए मार्ग से भी वाहनों को निकालने की कोशिश की जा रही है।

Breaking News:

Recent News: