Search News

केरल में सीएम पद पर शशि थरूर की पसंदगी पर मचा बवाल, मुरलीधरन बोले पहले तय करें पार्टी

केरल में शशि थरूर को मुख्यमंत्री पद का सबसे लोकप्रिय चेहरा बताने वाले सर्वे पर पार्टी में घमासान, मुरलीधरन ने कहा पहले तय करें कि किस पार्टी में हैं।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 11, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

केरल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर बयानबाज़ी तेज हो गई है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर को राज्य का सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री उम्मीदवार बताए जाने वाले सर्वे पर अब पार्टी में ही विरोध के सुर उठने लगे हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता के. मुरलीधरन ने शशि थरूर पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें पहले यह तय करना चाहिए कि वे किस पार्टी में हैं। दरअसल, शशि थरूर ने हाल ही में एक निजी एजेंसी के सर्वे को सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें उन्हें 28.3 प्रतिशत लोगों ने केरल का सबसे उपयुक्त मुख्यमंत्री उम्मीदवार बताया है। थरूर ने इस पोस्ट में हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी लगाया, जिसे उनकी मुख्यमंत्री पद की इच्छा के संकेत के रूप में देखा गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए के. मुरलीधरन ने कहा अगर 2026 के विधानसभा चुनाव में यूडीएफ सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री यूडीएफ से ही होगा। पार्टी में कई वरिष्ठ नेता हैं जिन पर विचार किया जाएगा। हमें इस तरह के अनावश्यक विवादों में दिलचस्पी नहीं है।मुरलीधरन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब शशि थरूर की पार्टी लाइन से अलग राय रखने के चलते कांग्रेस के भीतर ही उनके खिलाफ माहौल बना हुआ है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किए गए ऑपरेशन 'सिंदूर' का थरूर ने समर्थन किया था और वे विदेश भेजे गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का भी हिस्सा रहे। इसके अलावा वे कई बार प्रधानमंत्री मोदी की भी सार्वजनिक सराहना कर चुके हैं, जो पार्टी को रास नहीं आई। राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि थरूर की लोकप्रियता और उनकी हालिया सक्रियता से कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति में नई खींचतान शुरू हो गई है।

Breaking News:

Recent News: