Search News

खण्ड विकास अधिकारियों का पुनश्चर्या

लखनऊ
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Praveen Yadav
  • Updated: December 6, 2024

बीकेटी,लखनऊ 
दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान,बख्शी का तालाब, लखनऊ पर दिनांक 02-06 दिसम्बर,2024 की अवधि में "खण्ड विकास अधिकारियों का पुनश्चर्या"विषयक 05 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के 09 जनपदों-रामपुर,भदोही,मीरजापुर, बिजनौर,सम्भल, मुजफ्फरनगर,सोनभद्र,सहारनपुर एवं अमरोहा के कुल 26 खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के महानिदेशक एल०वेंकटेश्वर लू,आई.ए.एस. द्वारा किया गया।उद्घाटन में संस्थान के अपर निदेशक, बी०डी०चौधरी,डॉ० नीरजा गुप्ता,उप निदेशक,श्रीमती सरिता सिंह,सहायक आयुक्त,नवीन चन्द्र अवस्थी,संकाय सदस्य आदि उपस्थिति रहे।वही डॉ० एस०के० सिंह,सहायक निदेशक द्वारा सम्पूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया गया।उद्घाटन उद्बोधन में एल०वेंकटेश्वर लू,आई.ए.एस. महानिदेश ने खण्ड विकास अधिकारियों को अपने ज्ञान के आलोक में अपने-अपने जनपदों हेतु केन्द्र/राज्य सरकार की जन कल्याणकारी विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए,प्रदत्त दायित्वों को सफलतापूर्वक निर्वहन हेतु प्रेरित किया।आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुभवी एवं विद्वान अतिथि वार्ताकारों द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल,ई-टेण्डर एवं जेम(गवर्नमेन्ट् ई-मार्केट प्लेस),लेखा परीक्षा-खातों का रखरखाव और लेखपरीक्षा,सरकारी लेन-देन में पारदर्शिता,जवाबदेही, सूचना का अधिकार अधिनियम -2005 एवं उ०प्र० सूचना का अधिकार नियमावली-2015 आदि विषयों पर प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की।विकास खण्ड-बख्शी का तालाब के ग्राम पंचायत सोनवा में केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा पोषित विकास योजनाओं के लाभार्थी समूहों से चर्चा करते हुए योजनाओं का अध्ययन/अवलोकन किया गया।प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण उपरान्त 03 समूहों में पी०एम०ए०वाई०-जी०,डे०एन०आर०एल०एम एवं पी०डी०एस०(पी०एम०-जी०के०ए०वाई०) का अध्ययन कर प्रोजेक्ट बनाकर प्रस्तुतिकरण किया गया।उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के अपर निदेशक बी०डी० चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कार्यक्रम का प्रबन्धकीय दायित्व डॉ० नीरज गुप्ता उप निदेशक,डॉ० एस०के०सिंह सहायक निदेशक,श्रीमती सरिता सिंह सहायक आयुक्त,नवीन चन्द्र अवस्थी संकाय सदस्य,सुदेश कुमार ट्रेनिंग असिस्टेंट द्वारा प्रशिक्षण के आयोजन एवं प्रबन्धन के दृष्टिगत सराहनीय योगदान प्रस्तुत किया गया।

Breaking News:

Recent News: