Search News

गाजियाबाद के जिला जज आशीष कुमार गर्ग का हृदयाघात से निधन

गाजियाबाद
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 11, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

गाजियाबाद के जिला जज आशीष कुमार गर्ग का सोमवार को हृदयाघात से निधन हो गया। 10 अगस्त को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में उनका हार्निया का ऑपरेशन हुआ था। चिकित्सक के मुताबिक, हार्निया का ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा था लेकिन रात में उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया। श्री गर्ग के निधन के बाद कचहरी में शोक छा गया। बार संगठन के अध्यक्ष दीपक शर्मा व अन्य अधिवक्ताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है । आशीष गर्ग मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले थे। 30 अप्रैल को गाजियाबाद के जिला जज बनकर आए थे। इससे पहले वह मथुरा के जिला जज रहे थे ।श्री गर्ग एक व्यवहार कुशल न्यायिक अधिकारी थे। उनकी मृत्यु की सूचना परिजनों को दे दी गई है।
 

Breaking News:

Recent News: