कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
गोण्डा शहर में चल रहे झूलेलाल महोत्सव में कल आरती कमेटी द्वारा झांकी (नाटक) प्रतियोगिता कराई गई। सिंधी समाज के प्रवक्ता किशन राजपाल ने बताया कि सिंधी समाज द्वारा कल रात में झांकी (नाटक) प्रतियोगिता कराई गई। इसमें सभी झांकियां सिंधी समाज की महिलाओं द्वारा प्रस्तुत की गई थी। जिसमें पहली झांकी मोबाइल एडिक्शन प्रस्तुत की गई। जिसमें मोबाइल से होने वाले दुष्प्रभावो को बता कर समाज को जागरूक किया गया। इसकी डायरेक्टर धृता मनध्यान और साक्षी नेभानी थी। दूसरी झांकी परवरिश एक सुखद अनुभव जिसमें वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों की हालत को दर्शाया गया। इसकी डायरेक्टर कशिश कालानी थी। तीसरी झांकी भक्ति में शक्ति प्रस्तुत की गई। इस झांकी में बताया गया कि कैसे हिंद सिंध के जाने माने संत अमर शहीद कवर राम साहब ने एक मरे हुए बच्चे को जिंदा कर दिया था। इस झांकी में संत कंवर राम का अभिनय सिंधी समाज के निश्चल तलरेजा ने किया था। जिसकी दर्शकों ने भरपूर सराहना की । इसकी डायरेक्टर तान्या तलरेजा थी। चौथी झांकी बाल श्रम पर पर बप्रस्तुत की गई। इस झांकी में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा कराई जा रही मजदूरी एवं उन पर हो रहे अत्याचारों के बारे में बताया गया। इसकी डायरेक्टर स्वाति नेभानी थी। इन सभी झांकिया ने धर्मशाला हाल में समा बांध दिया था। दर्शकों ने उत्साह पूर्वक झांकियां को देखा और जमकर तारीफ की। झांकियां में मुख्य रूप से अवनी नेभानी, युवराज जसवानी, सानवी जसवानी, हिमांशी मध्यान, पलक साहित्या, रूहानिका कृपलानी, रोशनी वरयानी, किट्टू लालवानी, गीत, सुहानी लधवानी, विदुषी कालानी, पूर्वी कालानी, मैहर कालानी, दिव्यांशी तलरेजा, चिराग तलरेजा, महिमा खत्री, निश्चल तलरेजा, दिशु लालवानी, पार्थ नेभानी, रेवती बलेचा, तनीषा लालवानी, भावना तलरेजा एवं मिशा सिन्धी ने अभिनय किया।