कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी दौरे से ठीक पहले यूथ कांग्रेस ने स्थानीय बंद पड़ी चीनी मिलों को लेकर प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया। पूर्वी और पश्चिम चंपारण जिले में 'फीकी चाय की दुकान' खोलकर और व्यंग्यात्मक पोस्टर लगाकर यूथ कांग्रेस ने पीएम मोदी को उनके पुराने वादे याद दिलाए। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बताया कि वर्ष 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने चंपारण को "चीनी का कटोरा" कहा था और यह वादा किया था कि बंद पड़ी चीनी मिलों को चालू कराएंगे। उन्होंने यहां तक कहा था कि वह यहां की चीनी से बनी चाय पीकर जाएंगे। लेकिन एक दशक बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। विरोधस्वरूप लगाए गए पोस्टरों में लिखा है, “का मोदी जी? अबकी बार मोतीहारी और चनपटिया के चीनी मिल के चीनी के चाय पीके जायेम नु? चाय वाले आ रहे हैं, पूछ लीजिएगा। मेरा झूठ सबसे मज़बूत। फीकी चाय की दुकान।” सोशल मीडिया पर ये पोस्टर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे स्थानीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है। विपक्ष जहां इस विरोध को जनभावना का प्रतीक बता रहा है, वहीं सत्ता पक्ष ने इसे सिर्फ एक राजनीतिक नौटंकी बताया है।