कैनविज टाइम्स, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2025 के 30वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स को चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने शिवम दुबे और एमएस धोनी की नाबाद साझेदारी की बदौलत लक्ष्य 3 गेंद पहले ही हासिल कर लिया।
हार के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टीम की गलती स्वीकार करते हुए कहा, “हमें लगा कि हमने 10-15 रन कम बनाए। हम लगातार विकेट खोते रहे। जब भी लय मिली, तो कोई न कोई विकेट गिरता गया और हम बड़ी साझेदारी नहीं बना सके।”
पंत की यह टिप्पणी साफ तौर पर इस ओर इशारा करती है कि टीम को मिडिल ऑर्डर में स्थिरता और अंत में बड़े शॉट्स की कमी खली, जिससे जीत उनके हाथ से फिसल गई।