Search News

छात्रवृत्ति घोटाले में ईडी ने डीआईटी विश्वविद्यालय को भेजा नोटिस, दस दिन में मांगा जवाब

देहरादून
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 21, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

छात्रवृत्ति घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने डीआईटी विश्वविद्यालय पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईडी ने विश्वविद्यालय को नोटिस जारी कर दस दिन में स्पष्टीकरण तलब किया है। प्रर्वतन निदेशालय की शुरूआती जांच में सामने आया है कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्रों के नाम पर करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है। ईडी के अनुसार यह घोटाला 2010 से 2017 के बीच किया गया है और समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली छात्रवृत्ति का दुरुपयोग किया गया है। बताया जा रहा है कि ईडी ने संस्थानों के खातों, फीस रिकॉर्ड, छात्र नामांकन और दस्तावेजों का मिलान कर कई अनियमितताएं चिन्हित की हैं। ईडी ने डीआईटी विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनुज अग्रवाल को नोटिस जारी करने के बाद कई अन्य शिक्षण संस्थाओं में भी हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि कुछ और शिक्षण संस्थाएं भी ईडी के निशाने पर हैं।

Breaking News:

Recent News: