Search News

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश बनी हादसे की वजह, नदी में गिरी जवानों की बस

जम्मू कश्मीर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 30, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों को ले जा रही एक बस सिंध नदी में गिर गई। यह हादसा जिले के कुल्लान इलाके में उस समय हुआ जब क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी, जिससे सड़कें फिसलनभरी हो गई थीं। अधिकारियों के मुताबिक, बस में सवार जवान किसी ऑपरेशनल ड्यूटी से लौट रहे थे, तभी वाहन अचानक नियंत्रण से बाहर हो गया और नदी में समा गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, सेना और आपदा प्रबंधन बलों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक बस में सवार किसी भी जवान का पता नहीं चल सका है। तेज बहाव और खराब मौसम के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में भी दिक्कतें आ रही हैं। स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ और सेना की मदद से व्यापक तलाशी अभियान जारी है। इस हादसे ने सुरक्षा बलों के बीच चिंता बढ़ा दी है, और जवानों के परिवारों के लिए भी यह समय बेहद कठिन बन गया है। प्रशासन ने कहा है कि जैसे ही कोई अपडेट मिलता है, उसे सार्वजनिक किया जाएगा।

Breaking News:

Recent News: