कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के माहौर के बदोरा क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध शिव गुफा के पास मंगलवार रात भारी भूस्खलन हुआ। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान रशपाल सिंह (26 वर्ष), निवासी तुली कलावन, तहसील चसाना, जिला रियासी और रवि कुमार (23 वर्ष), निवासी चेनानी, जिला उधमपुर के रूप में हुई है। दोनों युवक गुफा परिसर के पास एक तंबू में सो रहे थे, तभी अचानक पहाड़ी से मलबा गिर पड़ा और वे उसमें दब गए। रशपाल जेसीबी ऑपरेटर था और दोनों आगामी धार्मिक कार्यक्रम की तैयारियों में लगे हुए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को बाहर निकाला और मामले की जांच शुरू की।इसी बीच श्री माता वैष्णो देवी मार्ग पर भी भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई और नौ घायल हो गए। इसके चलते यात्रा करीब तीन घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी। बैटरी कार और हेलीकॉप्टर सेवाएं भी प्रभावित रहीं।मौसम विभाग ने पूरे जम्मू-कश्मीर में 24 जुलाई तक भारी बारिश और भूस्खलन का अलर्ट जारी किया है। सभी यात्रियों से सावधानीपूर्वक यात्रा करने की अपील की गई है। क्षेत्र की नदियां उफान पर हैं और चट्टानों के खिसकने का खतरा बना हुआ है।