कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत-पाक तनाव पर बड़ा बयान देते हुए चीन की संदिग्ध भूमिका की ओर इशारा किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास मौजूद अधिकतर हथियार चीन के हैं, जिससे स्पष्ट है कि दोनों देशों के बीच तनाव में ड्रैगन की भी भूमिका रही है। जयशंकर ने एक जर्मन अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो-टोलरेंस नीति है और इस समय सभी को एकजुट होकर सख्त संदेश देना चाहिए। उन्होंने बताया कि हाल ही में हुए पहलगाम हमले के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया, जिसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ। इस ऑपरेशन की जानकारी पाकिस्तान को आधे घंटे बाद दी गई, जबकि पहले कहा गया था कि शुरुआत में ही पाकिस्तान को सूचित किया गया था। इसपर विपक्ष ने सवाल खड़े किए थे, खासतौर पर राहुल गांधी ने इसे ‘अपराध’ बताया था। जयशंकर के बयान ने एक बार फिर भारत-पाक रिश्तों में चीन की भूमिका को लेकर बहस छेड़ दी है।