कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह की प्रदर्शन में गिरावट और फिटनेस को लेकर उठ रहे सवालों के बीच एक बड़ा दावा सामने आया है। भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपने एक वीडियो में कहा है कि बुमराह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि बुमराह का शरीर अब उनका साथ नहीं दे रहा है, और अगर उन्हें लगा कि वो 100 फीसदी नहीं दे पा रहे तो वे खुद ही इस फॉर्मेट से किनारा कर लेंगे। कैफ ने कहा, बुमराह जैसा खुद्दार खिलाड़ी अगर यह महसूस करेगा कि वह देश को मैच जिता नहीं पा रहा, विकेट नहीं निकाल पा रहा, तो वह खुद ही टेस्ट से हटने का फैसला कर सकता है। बुमराह इंग्लैंड सीरीज में अब तक प्रभावी नजर नहीं आए हैं। उनकी रफ्तार भी सामान्य से काफी कम रही, और विकेट निकालने में भी दिक्कत हुई। हालांकि, कैफ ने यह भी जोड़ा कि बुमराह में देश के लिए खेलने का जुनून आज भी है, लेकिन उनका शरीर अब उतना मजबूत नहीं रह गया। कैफ का कहना है कि जैसे पहले कोहली, रोहित और अश्विन टेस्ट टीम से अलग हुए, अब शायद बुमराह की बारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनका अंदेशा गलत साबित हो, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा प्रदर्शन ने इस संभावना को मजबूती दी है।