Search News

डिंपल यादव पर विवादित बयान से बवाल, बीजेपी ने किया समर्थन तो सपा सांसद ने दी तीखी नसीहत

Dimple Yadav
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 28, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

सपा सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद देश की राजनीति में हलचल मच गई है। भाजपा और एनडीए के सांसदों ने इस बयान को लेकर संसद भवन परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा अगर महिलाओं के अधिकारों को लेकर इतनी ही चिंतित है, तो मणिपुर की घटनाओं पर भी उसे खुलकर बोलना चाहिए। उन्होंने कहा,बेहतर होता अगर बीजेपी मणिपुर की महिलाओं के लिए खड़ी होती।डिंपल यादव ने यह भी कहा कि यह समय महिलाओं के सम्मान की राजनीति करने का नहीं, बल्कि वास्तव में उनके अधिकारों की रक्षा करने का है। वहीं भाजपा की ओर से मौलाना रशीदी की टिप्पणी की तीखी आलोचना की गई है और उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की जा रही है। एनडीए सांसदों का प्रदर्शन एक ओर जहां सपा सांसद के समर्थन में दिखा, वहीं वे अप्रत्यक्ष रूप से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की चुप्पी पर भी सवाल उठाते नजर आए। मामला अब राजनीतिक रंग लेने लगा है और आने वाले दिनों में इसपर और तीखी बयानबाजी की संभावना जताई जा रही है।

Breaking News:

Recent News: