लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। इंदिरा नगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित कक्षा प्रस्तुतिकरण में अलग-अलग विषयों जैसे हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामान्य विज्ञान आदि में मानव शरीर, भारतीय मुद्रा, पुस्तकों के अध्ययन के महत्त्व, समूह में कार्य करने के लाभ, हिन्दी व्याकरण, मन के हारे हार है, साइबर सुरक्षा, सतत विकास लक्ष्य, भूमि का निरंतर विस्तार, जैविक अभ्यारण्य जैसे विषयों को बड़े ही रोचक व मनोरंजक तरीके जैसे गीत, नाटक, कविता, नुक्कड़ नाटक, जासूसी क्रिया कलाप के माध्यम से प्रस्तुत किया गया जो कि विद्यार्थियों को बहुत ही सरलता व सहजता के साथ विषयों को सिखाने वाला था।

वहीं कक्षा प्री-प्राइमरी, एक व दो के विद्यार्थियों द्वारा शिशिर महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें अनेकानेक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महोत्सव का मुख्य आकर्षण बच्चों व उनके अभिभावकों द्वारा खेले गए विभिन्न खेल थे। महोत्सव में खाने-पीने, खेल व अनेक हस्तशिल्प के स्टॉल भी लगे हुए थे। इन स्टॉलों में बच्चे अपने अभिभावकों के साथ इस महोत्सव का आनन्द उठा रहे थे। प्रधानाचार्या गज़ाला अफ़सर ने कहा कि यदि इसी प्रकार रोचक व मनोरंजक तरीके से विषयों को समझाया जाए तो विद्यार्थी अपने विषय में निपुण हो भावी जीवन में अवश्य ही सफलता प्राप्त करेंगे।

