भाभी के प्यार में भाई का कत्ल: देवर संग पत्नी ने खुद उजाड़ा मांग का सिंदूर, काली करतूत छिपाने के लिए रची साजिश
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला घोंटना सामने आया। इसके बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू की और सभी पहलुओं पर बारीकी से पड़ताल की। अलीगढ़ स्थित थाना हरदुआगंज पुलिस टीम ने एक सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर केस का सफल खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके सगे भाई को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई धारा 103(1) बीएनएस के तहत की गई है। पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्तों ने मिलकर मृतक सचिन की गला घोंटकर हत्या की थी। 12 अगस्त 2025 को थाना हरदुआगंज क्षेत्र के ग्राम दीनदयालपुर में सचिन पुत्र स्व. विजेन्द्र पाल सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु होने की सूचना मिली थी। सूचना पर थाना हरदुआगंज पुलिस एवं फील्ड यूनिट टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया। अवैध संबंध बने हत्या की वजह
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला घोंटना सामने आया। इसके बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू की और सभी पहलुओं पर बारीकी से पड़ताल की। गांव में गोपनीय पूछताछ और जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक सचिन और उसकी पत्नी मधु के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी। इसी दौरान मृतक के छोटे भाई धर्मेन्द्र प्रताप सिंह और उसकी पत्नी मधु के बीच अवैध संबंध हो गए थे। इसी कारण दोनों ने मिलकर सचिन की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।
मुकदमा दर्ज, अभियुक्त गिरफ्तार
इस मामले में अजहर हसन, चौकी प्रभारी बुढ़ासी द्वारा थाना हरदुआगंज में धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। पुलिस ने आरोपी देवर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह और भाभी मधु को उनके घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस पूरे खुलासे में थाना हरदुआगंज पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम में थानाध्यक्ष कुलवीर सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक उपेन्द्र सिंह मलिक, उप निरीक्षक अजहर हसन, उप निरीक्षक जितेन्द्र पराशर, कांस्टेबल मुनेन्द्र कुमार, कांस्टेबल विपिन कुमार एवं महिला कांस्टेबल शालू पंवार शामिल रहीं।
