कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
पीलीभीत।पूरनपुर के माधोटाडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित तराई क्षेत्र में नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने लखनऊ कार्यालय के प्रमुख पद पर तैनात मुख्य महाप्रबंधक पंकज कुमार पहुंचे। उन्होंने तराई क्षेत्र में नाबार्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजना के बारे में जानकारी ली। साथ ही पूरनपुर शारदा सागर महिला किसान उत्पादक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा संचालित विभिन्न उत्पादकों के बारे में जानकारी ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान नगरिया खुर्द कला विवेकानंद सरकार ने बताया कि संस्था से जुड़कर महिला किसानों ने रोजगार के नए आयाम स्थापित किए हैं।