Search News

दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें लेट, एटीसी सिस्टम में तकनीकी खराबी से यात्रियों की बढ़ी परेशानी

दिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 7, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर शुक्रवार को उड़ान संचालन में बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) प्रणाली में आई तकनीकी खराबी के कारण 100 से अधिक उड़ानें देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रमुख एयरलाइंस इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और अकासा एयर प्रभावित

इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और अकासा एयर जैसी प्रमुख एयरलाइंस ने पुष्टि की है कि दिल्ली एयरपोर्ट के एटीसी सिस्टम की तकनीकी समस्या के कारण उनकी उड़ानों में देरी हो रही है। कई उड़ानें दिल्ली के साथ-साथ उत्तरी भारत के अन्य हिस्सों में भी प्रभावित हुई हैं। 

डायल ने दी जानकारी, तकनीकी टीमें जुटीं सुधार कार्य में

एयरपोर्ट संचालक दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बताया कि उनकी तकनीकी टीम सभी हितधारकों के साथ मिलकर समस्या को जल्द दूर करने में जुटी है।
डायल ने कहा, “एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में आई तकनीकी खराबी के चलते उड़ानें देरी से चल रही हैं। हमारी टीम स्थिति को सामान्य करने में पूरी तरह लगी हुई है।”

एएमएसएस सिस्टम में आई खराबी बनी मुख्य वजह

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने बताया कि उड़ान संचालन में देरी का कारण ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में आई तकनीकी खराबी है। यह सिस्टम एटीसी डेटा और फ्लाइट प्लान को संभालने में अहम भूमिका निभाता है।
एएआई ने कहा, “AMSS में आई खराबी के चलते नियंत्रक फिलहाल फ्लाइट प्लान्स को मैन्युअली प्रोसेस कर रहे हैं, जिससे उड़ानों में देरी हो रही है।”

यात्रियों को लंबा इंतजार, जल्द सुधर सकते हैं हालात

सूत्रों के मुताबिक, एयरपोर्ट पर स्थिति सामान्य होने में करीब तीन से चार घंटे का समय लग सकता है। रोजाना 1,500 से अधिक उड़ानें संभालने वाले इस व्यस्त एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। कई यात्रियों को उड़ानों के अंदर और टर्मिनल पर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है।

एएआई ने यात्रियों से सहयोग की अपील की

एएआई और डायल दोनों ने यात्रियों से अपील की है कि वे धैर्य रखें और अपनी संबंधित एयरलाइंस से उड़ान की अद्यतन जानकारी लेते रहें। तकनीकी टीमें AMSS सिस्टम को जल्द से जल्द बहाल करने में लगी हुई हैं।

Breaking News:

Recent News: