Search News

दिल्ली में कुत्तों के काटने की घटनाएं बेकाबू, सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर जताई गंभीर चिंता

Delhi dog bite cases
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 28, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

दिल्ली में आवारा कुत्तों के बढ़ते हमलों और रेबीज वायरस के खतरे को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस गंभीर मुद्दे पर स्वतः संज्ञान लिया है। जस्टिस जेबी पादरीवाला और जस्टिस आर महादेवन की दो सदस्यीय पीठ ने दिल्ली के एक अंग्रेज़ी दैनिक में छपी खबर का हवाला देते हुए चिंता जताई। कोर्ट ने कहा कि देश की राजधानी में कुत्तों के काटने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं और कई इलाकों में इनका आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। पीठ ने टिप्पणी की कि ऐसी घटनाएं केवल शारीरिक नहीं, मानसिक रूप से भी पीड़ितों को प्रभावित कर रही हैं और साथ ही रेबीज जैसे जानलेवा संक्रमण को भी बढ़ावा दे रही हैं। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आज के अखबार में छपी रिपोर्ट में कुत्तों के हमलों से जुड़ी कुछ बेहद चौंकाने वाली घटनाओं और आंकड़ों का उल्लेख था, जो जनस्वास्थ्य के लिए बेहद चिंता का विषय है। कोर्ट ने आदेश दिया कि इस मामले को भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) के समक्ष पेश किया जाए, ताकि वे इस पर आवश्यक कदम उठाने और व्यापक समाधान के लिए निर्णय ले सकें। सुप्रीम कोर्ट के इस सख्त रुख के बाद अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र और राज्य सरकारें इस दिशा में ठोस कार्रवाई करेंगी।

Breaking News:

Recent News: