कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
दिल्ली के लाजपत नगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला और उसके 14 वर्षीय बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि यह वारदात किसी बाहरी हमलावर ने नहीं, बल्कि घर में काम करने वाले नौकर ने ही की है। पुलिस ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया कि मालकिन द्वारा डांटने पर वह बुरी तरह गुस्से में आ गया और इसी गुस्से में उसने पहले महिला की और फिर उसके बेटे की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने घर के अंदर कीमती सामान इकट्ठा किया और फरार होने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की तत्परता से वह ज्यादा दूर नहीं भाग सका। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे के अन्य कारणों और आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। इलाके में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।