Search News

नवरात्र पर मोदी सरकार का तोहफा: उज्ज्वला योजना के तहत 25 लाख मुफ्त एलपीजी कनेक्शन, महिलाओं को मिलेगा लाभ

उज्ज्वला योजना
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: September 22, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

नवरात्र के शुभ अवसर पर केंद्र सरकार ने महिलाओं को विशेष तोहफा देते हुए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत 25 लाख नए मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने की घोषणा की है। इसके बाद योजना के लाभार्थियों की कुल संख्या 10.6 करोड़ हो जाएगी। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी ने जानकारी दी कि प्रत्येक एलपीजी कनेक्शन पर सरकार 2,050 रुपये खर्च करेगी, जिसमें एक मुफ्त गैस सिलेंडर, चूल्हा, रेगुलेटर और अन्य उपकरण शामिल होंगे। पुरी ने इस कदम को "नारी शक्ति का सम्मान" और "महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतीक" बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिलाओं के प्रति सम्मान और सशक्तिकरण की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पुरी ने उज्ज्वला योजना को सामाजिक परिवर्तन का स्रोत बताया। इसके अतिरिक्त, पुरी ने जीएसटी सुधारों पर भी बयान देते हुए कहा कि इससे देश की जीडीपी में 0.8% तक की वृद्धि संभव है और खासकर निम्न-मध्यम वर्ग को उपभोग वस्तुओं पर कम दरों का लाभ मिलेगा।

Breaking News:

Recent News: