Search News

नैनीताल पालिका पर भाजपा का हमला, महिलाओं के वेतन भुगतान में देरी पर विरोध

नैनीताल
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 30, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

नगर पालिका परिषद नैनीताल द्वारा चार माह पूर्व पार्किंग संचालन जैसे कार्यों में लगाए गए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अब तक वेतन न मिलने पर भारतीय जनता पार्टी ने नाराजगी जताई है। इस संबंध में पार्टी के मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगरपालिका अध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन अधिशासी अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि नियुक्ति के बाद से इन महिलाओं को एक भी माह का वेतन नहीं दिया गया है, जिससे वे गहरे आर्थिक संकट में हैं। मंडल अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि तत्काल लंबित वेतन का भुगतान नहीं किया गया, तो भाजपा आंदोलनात्मक कार्यवाही को बाध्य होगी। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि नगर पालिका का यह रवैया न केवल लापरवाही पूर्ण है, बल्कि असंवेदनशीलता भी दर्शाता है, जो जनप्रतिनिधियों को शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में भी ऐसा ही व्यवहार जारी रहा तो भाजपा जन आंदोलन शुरू करेगी। ज्ञापन सौंपते हुए आशीष बजाज, विक्रम राठौर, निखिल बिष्ट, विकास जोशी, मोहित लाल साह, काजल आर्य, दया किशन पोखरिया, पूरन बिष्ट, मनोज जगती, युवराज, भगवत रावत, भारत सिंह मेहरा, कमल जोशी, सलमान जाफरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Breaking News:

Recent News: