Search News

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए महाराष्ट्र के 6 नागरिकों को मुख्यमंत्री फडणवीस ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों को 50 लाख की सहायता

जम्मू कश्मीर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: April 29, 2025

कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए महाराष्ट्र के 6 निर्दोष नागरिकों के परिजनों को राज्य सरकार आर्थिक मदद देगी। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह निर्णय लिया।

कैबिनेट बैठक में तय किया गया कि हमले में मारे गए हर नागरिक के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा घटना के अन्य प्रभावितों को 5 लाख रुपये की सहायता भी दी जाएगी।

शहीद जगदाले की बेटी को सरकारी नौकरी
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मृतक संतोष जगदाले की बेटी को सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी, ताकि उसके परिवार को सामाजिक और आर्थिक सहारा मिल सके।

मृतकों की सूची:

हेमंत सतीश जोशी (ठाणे)

अतुल श्रीकांत मोने (मुंबई)

संजय लक्ष्मण लेले (ठाणे)

दिलीप देसले (पनवेल)

संतोष जगदाले (पुणे)

कौस्तुभ गनबोटे (पुणे)

कैबिनेट बैठक में सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई।

हमले में 26 लोगों की गई थी जान
पहलगाम में हुए इस भीषण आतंकी हमले में कुल 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें से छह महाराष्ट्र के निवासी थे। इस हमले ने देशभर में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ा दी थी।

Breaking News:

Recent News: