Search News

संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को घेरा, कहा—आतंक पर खुद पाक रक्षा मंत्री ने किया कबूलनामा

देश
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: April 29, 2025

कैनविज टाइम्स, अन्तर्राष्ट्रीय डेस्क। भारत ने संयुक्त राष्ट्र मंच पर पाकिस्तान को आतंकवाद को लेकर कड़ी फटकार लगाई है। भारत ने स्पष्ट रूप से कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री द्वारा आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने और उन्हें वित्तीय सहायता देने की बात खुद स्वीकार करना, वैश्विक मंच पर गंभीर चिंता का विषय है।

संयुक्त राष्ट्र में अपने संबोधन में भारत ने सीधे तौर पर पाकिस्तान का नाम लिए बिना उस पर निशाना साधा और कहा,
“यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक विशेष प्रतिनिधिमंडल इस प्रतिष्ठित मंच का दुरुपयोग करने, इसे कमजोर करने, दुष्प्रचार फैलाने और भारत के खिलाफ निराधार आरोप लगाने का प्रयास कर रहा है।”

भारत ने आगे कहा कि आज जब पूरी दुनिया आतंकवाद से एकजुट होकर लड़ रही है, तब कुछ देश अब भी अपने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए आतंक का समर्थन कर रहे हैं। भारत ने इस बात को विशेष रूप से रेखांकित किया कि पाकिस्तान के एक वरिष्ठ मंत्री ने खुले मंच पर आतंकवादी समूहों को समर्थन देने की बात स्वीकार की है, जिसे अब पूरी दुनिया ने सुना है।

भारत का सख्त संदेश:

संयुक्त राष्ट्र जैसे मंच को किसी भी राष्ट्र द्वारा राजनीतिक प्रचार और झूठे आरोपों के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। भारत ने कहा कि ऐसे बयानों से न केवल इस वैश्विक संस्था की गरिमा प्रभावित होती है, बल्कि यह उन देशों के असली इरादों को भी उजागर करता है जो आतंकवाद को संरक्षण देते हैं।
 

हाल ही में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने एक बयान में अप्रत्यक्ष रूप से यह स्वीकार किया था कि पाकिस्तान की धरती पर आतंकियों को प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता दी जाती रही है। इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और भारत ने इसे एक "कबूलनामा" करार दिया।

Breaking News:

Recent News: