Search News

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर UN महासचिव का संदेश: पत्रकारिता की आज़ादी, लोकतंत्र और मानवाधिकारों की रीढ़

देश
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: April 29, 2025

कैनविज टाइम्स, अन्तर्राष्ट्रीय डेस्क।   विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (3 मई) के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेश ने एक मजबूत संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि स्वतंत्र पत्रकारिता केवल एक पेशा नहीं, बल्कि लोगों की स्वतंत्रता का आधार है। उन्होंने सभी देशों से पत्रकारों की सुरक्षा और प्रेस की आज़ादी सुनिश्चित करने की अपील की।

गुटेरेश ने अपने बयान में कहा कि

“स्वतंत्र, निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता न्याय, जवाबदेही, समानता और मानवाधिकारों के लिए अनिवार्य है। जब पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर सच्चाई सामने लाते हैं, तो वे समाज को मजबूत करते हैं।”

पत्रकारों पर बढ़ते हमलों पर चिंता

गुटेरेश ने विशेष रूप से ग़ाज़ा जैसे युद्ध प्रभावित क्षेत्रों में पत्रकारों की बढ़ती मौतों और दमन के बढ़ते मामलों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जब पत्रकार सेंसरशिप, हिंसा, गिरफ्तारी और जानलेवा खतरों का सामना करते हैं, तो यह केवल प्रेस की नहीं, समूची मानवता की हार होती है।

इस वर्ष की थीम: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सूचना की स्वतंत्रता

महासचिव ने इस वर्ष की थीम—AI और प्रेस स्वतंत्रता—पर चर्चा करते हुए कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बढ़ावा भी दे सकती है और उसे दबा भी सकती है।
उन्होंने कहा कि

“पक्षपाती एल्गोरिदम, झूठी जानकारी और डीपफेक जैसी तकनीकें सूचना की अखंडता के लिए खतरा हैं।”
ऐसे में तथ्य आधारित और सत्यापन योग्य जानकारी ही इन खतरों का सबसे प्रभावी जवाब है।

वैश्विक डिजिटल कॉम्पैक्ट का जिक्र

गुटेरेश ने पिछले वर्ष UN द्वारा पेश किए गए 'ग्लोबल डिजिटल कॉम्पैक्ट' का हवाला देते हुए कहा कि इसमें डिजिटल प्लेटफॉर्मों पर सूचना की विश्वसनीयता और सहिष्णुता को बढ़ाने के लिए ठोस कदम शामिल हैं। उन्होंने एआई के विकास को मानवाधिकारों के अनुरूप ढालने की ज़रूरत पर बल दिया। अपने संदेश के अंत में उन्होंने सभी देशों, संस्थाओं और नागरिकों से अपील की कि

“हम सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि पत्रकार डर और खतरे के बिना अपना काम कर सकें। केवल तभी एक स्वस्थ, न्यायसंगत और लोकतांत्रिक समाज का निर्माण संभव है।”

गुटेरेश ने इस विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस को एकजुटता और समर्थन का दिन बताते हुए कहा कि अब समय है कि पूरी दुनिया स्वतंत्र पत्रकारिता की रक्षा में एकजुट हो।

Breaking News:

Recent News: