Search News

पाकिस्तान को छिपाकर नहीं, बताकर मारा', गुजरात में पीएम मोदी का आतंकवाद पर बड़ा हमला

गुजरात में जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए कहा कि भारत ने आतंकी ठिकानों को सटीक वार से तबाह किया। ऑपरेशन सिंदूर को बताया मानवता की रक्षा का मिशन।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: May 26, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद और पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, 'हमने पाकिस्तान को छिपाकर नहीं, बताकर मारा।' पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत की लड़ाई सीमापार पनप रहे आतंकवाद से है और जो देश इसे बढ़ावा दे रहे हैं, उनसे भारत की दुश्मनी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की सेना सटीक और अनुशासित तरीके से काम करती है और उसका टारगेट आतंकवाद के हेडक्वार्टर्स रहे हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए इसे आतंकवाद के खिलाफ भारत की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का प्रतीक बताया। मोदी ने कहा जो भी भारतीयों का खून बहाने की कोशिश करेगा, उसे उसकी भाषा में जवाब मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत टूरिज्म को मानता है लेकिन पाकिस्तान जैसे देश टेररिज्म को ही टूरिज्म समझते हैं, जो दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा है। सभा के दौरान पीएम मोदी ने याद दिलाया कि उन्होंने पहले ही बिहार की जनसभा में ऐलान कर दिया था कि आतंकवाद के ठिकानों को मिट्टी में मिला दूंगा। उन्होंने बताया कि 15 दिन तक पाकिस्तान को समय दिया गया, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो सेना को खुली छूट दे दी गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत पर आंख उठाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ जवाबी कार्रवाई नहीं, बल्कि मानवता की रक्षा और आतंकवाद के अंत का मिशन है।

Breaking News:

Recent News: