Search News

पीली टोपी में नजर आए तेज प्रताप, क्या समाजवादी पार्टी में होगी नई पारी की शुरुआत?

समाजवादी पार्टी
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 31, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बुधवार को अचानक पटना के पुनाईचक स्थित समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यालय जा पहुंचे। वहां उन्होंने पार्टी नेताओं से मुलाकात की और सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस पर तेज प्रताप ने अपने पिता के अंदाज में चुटकी लेते हुए कहा, अरे ये एक ही गुलदस्ता सब बारी-बारी से दे रहा है।गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव को हाल ही में आरजेडी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसके बाद से वे लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है। सपा दफ्तर में अचानक पहुंचने और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि तेज प्रताप समाजवादी पार्टी के साथ नई पारी शुरू करने की तैयारी में हैं। कुछ दिनों पहले अखिलेश यादव से हुई बातचीत के दौरान तेज प्रताप ने जब बताया कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे, तो अखिलेश ने भी पूछ लिया था, कहां से लड़ना है? तेज प्रताप यादव ने हाल ही में एक सभा में आरजेडी से निकाले जाने पर कहा था, हमको पार्टी से बाहर किया गया। कुछ जयचंदों को लगा कि दूसरा लालू यादव, तेज प्रताप यादव पैदा हो गया है, इसलिए आंखों में खटकने लगे। उन्होंने यह भी कहा कि जो कुछ वे बोलते हैं या पहनते हैं, वह उनके माता-पिता की देन है। इसके साथ ही उन्होंने पीली टोपी पहनकर नया राजनीतिक संकेत भी दिया है, जिससे यह अंदेशा और गहरा गया है कि वे अब सपा की ओर रुख कर सकते हैं। सियासी जानकारों का मानना है कि तेज प्रताप के बदले तेवर आरजेडी के लिए नई चुनौती बन सकते हैं।

Breaking News:

Recent News: