कैनविज टाइम्स , डिजिटल डेस्क ।
पंजाब किंग्स ने सोमवार को खेले गए अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर प्लेऑफ की रेस में बड़ा कदम बढ़ा दिया है। इस जीत के साथ ही पंजाब ने 14 मैचों में 9 जीत और 19 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया और टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव की 52 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर 7 विकेट पर 187 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब किंग्स ने प्रियांश आर्या (62 रन, 35 गेंद) और जोस इंग्लिस (नाबाद 58 रन) की शानदार पारियों के दम पर लक्ष्य को 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। पंजाब की शुरुआत धीमी रही और शुरुआती तीन ओवरों में टीम ने सिर्फ 18 रन बनाए। लेकिन उसके बाद प्रियांश और इंग्लिस ने पारी को संभालते हुए मुंबई के गेंदबाजों पर जोरदार प्रहार किया। जसप्रीत बुमराह और मिचेल सैंटनर जैसे अनुभवी गेंदबाज भी इन दोनों को रोकने में नाकाम रहे। मुंबई के लिए यह हार करारी रही क्योंकि इस परिणाम के बाद अब उनका टॉप-2 में पहुंचना नामुमकिन हो गया है। अब पंजाब के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के टॉप-2 में शामिल होने की संभावना है, जो मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स से भिड़ेगी। इस मुकाबले में पंजाब की बल्लेबाजी और रणनीति पूरी तरह हावी रही, जिसने उन्हें प्लेऑफ में मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है।