Search News

फैजुल्लागंज में कांशीराम जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन

विचार गोष्ठी का आयोजन
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Dhirendra Mishra
  • Updated: March 15, 2025

लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। फैजुल्लागंज में बहुजन नायक कांशीराम जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में उनके विचारों व संघर्षों को याद किया गया। वहीं विचार गोष्ठी के दौरान समाजवादी ममता त्रिपाठी ने कहा कि मान्यवर कांशीराम जी व धरतीपुत्र मुलायम सिंह ने ही दलित व पिछड़े समाज को मुख्य धारा में लाने की वास्तविक लड़ाई लड़ी, कांशीराम जी ने बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों को उनके मिशन को वास्तविक रूप से जिया व बाबा साहेब के मिशन को आगे बढ़ाने का काम किया, उनका मुख्य उद्देश्य दलित व पिछड़े समाज की राजनीतिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करना था इसके लिए उन्होंने जीवन भर संघर्ष किया। सच्चे मन से बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाया आधुनिक समय में बिजनरी लीडर अखिलेश यादव बाबा साहेब के मिशन को जी रहे हैं। 2027 में पीडीए की एकजुटता और सर्व समाज के प्रबुद्ध वर्ग का साथ ही अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने का कार्य करेगा। विचार गोष्ठी के दौरान राकेश पांडेय, राजेश पांडेय सुरेन्द्र कुमार, संतोष कुमार गुप्ता, आशा मौर्या, पूनम जायसवाल, दलजीत कौर, जयदयाल , राजीव तिवारी, अनिरुद्ध त्रिपाठी, प्रियांका, ज्ञांती शर्मा, तारा श्रीवास्तव, एस के श्रीवास्तव, मुरली प्रसाद वर्मा व दुर्गा वाहिनी की अध्यक्ष गुड़िया सिंह ने कांशीराम जी को नमन करते हुए उनके संघर्षों को याद किया।

Breaking News:

Recent News: