कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
ईरान और इजरायल के बीच जारी तनाव अब खुले युद्ध की ओर बढ़ता दिख रहा है। बीते हमले के जवाब में अब ईरान ने इजरायल के कई शहरों पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। सबसे बड़ा हमला इजरायल के दक्षिणी हिस्से में स्थित सोरोका मेडिकल सेंटर पर हुआ है, जो कि 1000 बेड वाला एक प्रमुख अस्पताल है। ईरानी मिसाइल अटैक से अस्पताल को गंभीर नुकसान पहुंचा है और वहां फिलहाल किसी भी मरीज को भर्ती करने से रोक दिया गया है। हमले के बाद अस्पताल के कई हिस्सों में आग लग गई, जिससे मरीजों और स्टाफ को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा। इजरायल के विदेश मंत्रालय ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह हमला जानबूझकर नागरिक केंद्र पर किया गया है। इजरायल ने इसे युद्ध अपराध करार देते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की मांग की है। ईरान की ओर से कहा गया है कि यह हमला इजरायल के हालिया हवाई हमले का जवाब है, जिसमें सीरिया और गाजा में ईरानी समर्थित ठिकानों को निशाना बनाया गया था। अब दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है और किसी भी वक्त जंग पूरी तरह भड़कने की आशंका जताई जा रही है।