Search News

बिहार चुनाव में अकेले उतरेगी AAP, केजरीवाल ने तोड़ा INDIA गठबंधन से नाता

बिहार चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी का बड़ा एलान, अरविंद केजरीवाल ने कहा- अकेले लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं। INDIA गठबंधन में बढ़ी दरार।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 3, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा फैसला लिया है। पार्टी संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि उनकी पार्टी बिहार में अकेले अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। गुरुवार को दिल्ली में आयोजित प्रेस वार्ता में केजरीवाल ने यह स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी का कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं है। उन्होंने कहा NDIA गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था, बिहार विधानसभा चुनाव में हम किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे। हम अपने सिद्धांतों और एजेंडे के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे। अरविंद केजरीवाल के इस बयान को INDIA गठबंधन में बड़ी दरार के रूप में देखा जा रहा है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब बिहार में सभी पार्टियां आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुटी हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आम आदमी पार्टी का अकेले चुनाव लड़ना बिहार की राजनीतिक तस्वीर को कुछ हद तक प्रभावित कर सकता है, हालांकि राज्य में AAP की मौजूदा स्थिति अभी सीमित ही मानी जाती है।

Breaking News:

Recent News: