कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क। मंगलवार को बख्शी का तालाब थाना अंर्तगत पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई।इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया और उसका एक साथी मौक़े से भाग निकला।पुलिस ने उनके पास से अवैध असलहा और एक बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद किया है तथा घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।मंगलवार देर शाम को बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के मामपुर बाना अंडर पास के पास चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई।जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा उसका दूसरा साथी मौक़े से फरार हो गया,वही घायल बदमाश के कब्जे से एक अवैध असलहा,डिस्कवर बाइक यूपी 32जीसी4172 सहित अन्य समान बरामद किया है।

मुठभेड़ को लेकर डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि सोमवार को इसी थाना अंतर्गत इंदौराबाग के पास बुजुर्ग के साथ लूट की वारदात हुई थी,वही मंगलवार रात को थाना अंतर्गत किसान पथ मामपुर अंडर पास के पास क्राइम ब्रांच और बीकेटी पुलिस चेकिंग कर रही थी इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये।जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन पर सवार व्यक्तियों द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया।जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी,जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया जिसकी पहचान सचिन नायर निवासी थाना हजरतगंज जनपद लखनऊ के रुप में हुई जिस पर विभिन्न थानों पर दो दर्जन के आसपास गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज़ है तथा दूसरा बदमाश भाग निकला,जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वही घायल बदमाश सचिन नायर को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में तत्काल साढा़मऊ बीकेटी स्थित रामसागर मिश्र शौ शैय्या अस्पताल भेजा गया जहा हालत ज्यादा गंभीर होने पर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया था। वही डीसीपी लखनऊ उत्तरी द्वारा घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को बीस हज़ार रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।घटना स्थल के निरीक्षण के मौक़े पर डीसीपी लखनऊ उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी के साथ एडीसीपी उत्तरी जीतेंद्र कुमार दुबे,एसीपी बीकेटी अमोल मुरकुट,बीकेटी थाना प्रभारी संजय सिंह,इटौंजा प्रभारी मार्कण्डेय यादव मौजूद रहे।