■ खेलकूद, विज्ञान प्रदर्शनी, कला एवं क्राफ्ट, ईजी कम्प्टीशन व ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। थाना मड़ियांव क्षेत्र के अन्तर्गत भरत नगर कालोनी स्थित ब्रिलियंट कान्वेंट स्कूल में गुरूवार को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बड़े हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस मनाया गया। जिसमें बाल दिवस के अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिक शुक्ला एवं विद्यालय परिवार की तरफ से विद्यालय परिसर में खेलकूद, विज्ञान प्रदर्शनी, कला एवं क्राफ्ट, ईजी कम्प्टीशन एवं ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या मोनिका शुक्ला ने बताया कि विद्यालय परिवार ने इस मौके पर गुरूनानक जी पर भी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। जिसमें बच्चों को गुरूनानक जी के आदर्शो पर चलने के लिए प्रेरणा भी दी गई। प्रधानाचार्या मोनिका शुक्ला ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं में स्कूल के छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। उन्होने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में बच्चों को जरूर प्रतिभाग करना चाहिए। क्योकि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा होता है और उनकी योग्यता में निखार आता है। वहीं बाल दिवस के मौके पर सभी बच्चों के साथ खेलकूद का भी आयोजन किया गया।