■ ब्रेस्ट कैंसर पर बोलते हुए डाक्टरो ने कहा कि इस विषय पर संबंधित व्यक्ति को संकोच नही कराना चाहिए, उसे तुरन्त अपने डाक्टर और परिवार से अपनी दिक्कत शेयर करनी चाहिए
लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। शहीद पथ स्थित मेदांता हाॅस्पिटल ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। जिसमें हाॅस्पिटल के मुताबिक हाॅस्पिटल के ब्रेस्ट कैंसर विभाग की स्थापना के बाद से पिछले 18 महीनों में हाॅस्पिटल में सफलतापूर्वक 100 ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी की गई है। इन सर्जरी में सेंटिनल लिम्फ नोड बायोप्सी, ब्रेस्ट रि शेपिंग या ऑन्कोप्लास्टी, ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन और विशेषज्ञ डाॅक्टरो वाले ट्यूमर बोर्ड द्वारा मरीज के सर्वोत्तम इलाज के तरीकों पर चर्चाओं में सक्रिय भागीदारी महत्वपूर्ण है। मेदांता लखनऊ की ब्रेस्ट कैंसर देखभाल का एक महत्वपूर्ण पहलू ट्यूमर बोर्ड चर्चाओं में सक्रिय भागीदारी है। ये मल्टीस्पेशलिटी मीटिंग्स विभिन्न विशेषज्ञों के साथ चर्चा करने के लिए होती है, ताकि प्रत्येक मरीज के लिए उसके हिसाब से इलाज की प्रक्रिया तय की जा सके। वहीं इस मौके पर डाॅ अमित अग्रवाल कैंसर केयर एंडोक्राइन व ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के डायरेक्टर और डाॅ रोमा प्रधान एसोसिएट डायरेक्टर मेदांता हास्पिटल ने टीम की इन उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया। डा. अग्रवाल ने कहा कि 100 ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी की उपलब्धि हमारे मरीजों की देखभाल के प्रति हमारी अडिग प्रतिबद्धता और बेहतरीन उपचार प्रदान करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमने 30 से 79 साल के मरीजों का सफल इलाज किया है। वहीं डा. राकेश कपूर मेडिकल डायरेक्टर मेदांता हाॅस्पिटल ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के मायने समझाते हुए कहा कि 100 सफल ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी का लक्ष्य प्राप्त करना एक उल्लेखनीय उपलब्धि है, जो हमारी टीम की विशेषज्ञता और समर्पण का प्रमाण है।