Search News

भारत से बातचीत के लिए तरस रहा पाकिस्तान, ट्रंप से गुहार लगाते दिखे शहबाज शरीफ

पाक पीएम शहबाज शरीफ ने अमेरिका से भारत-पाक वार्ता की गुहार लगाई। भारत ने दोहराया – आतंकवाद खत्म किए बिना कोई बातचीत नहीं। शशि थरूर ने दिया दो टूक जवाब।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: June 5, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर अमेरिका के सामने भारत से बातचीत की गुहार लगाई है। इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास में आयोजित एक कार्यक्रम में शरीफ ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपील की कि वे भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में मदद करें। शरीफ ने ट्रंप के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वह भारत से बातचीत को सुगम बनाएं। हालांकि भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि जब तक वह आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा नहीं करता, तब तक कोई बातचीत नहीं होगी। भारत का रुख हमेशा साफ रहा है कि किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की जाएगी। शशि थरूर के नेतृत्व में अमेरिका पहुंचे भारतीय सांसदों के दल ने भी साफ कहा है कि सिर पर बंदूक ताने जाने की स्थिति में कोई बातचीत नहीं हो सकती। पाकिस्तान बार-बार खुद को आतंकवाद का पीड़ित बताता है, जबकि पूरी दुनिया जानती है कि वह आतंकवाद का पोषक है। भारत ने पहले ही सिंधु जल संधि को स्थगित कर पाक को पानी के लिए तरसने पर मजबूर कर दिया है।

Breaking News:

Recent News: