Search News

भोपाल में 30 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला, 13 मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी का मौका

BHOPAL
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 29, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ईदगाह हिल्स स्थित जिला रोजगार कार्यालय में युवा संगम (रोजगार मेला) का आयोजन बुधवार, 30 जुलाई को सुबह 11 बजे से किया जा रहा है। जिसमें 13 मल्टिनेशनल कंपनियां शामिल होंगी। जिला रोजगार अधिकारी भोपाल ने मंगलवार को बताया कि मध्य प्रदेश के सभी रोजगार के इच्छुक आवेदक, आवेदिकाओं से अपील की है कि वे अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्रों एवं अपना बायोडाटा सहित साक्षात्कार के लिए 30 जुलाई को सुबह 11 बजे उपस्थित होकर युवा संगम रोजगार मेला का सुनहरा रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त सकते है। भर्ती कंपनियों द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय, कंपनी से समस्त जानकारी स्वंय प्राप्त करें। जिला रोजगार मेले में पीजी प्रा.लि. औरंगाबाद, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस, एलआईसी ऑफ इंडिया, नर्मदा मिल्क गोविन्दपुरा, एनआईआईटी, आदित्य बिरला लाईफ इंश्योरेंस, अरविंद लिमिटेड गोविन्दपुरा, फिडम एम्पलायबिलिटी अकादमी, नव भारत प्रा.लि., शिव शक्ति, वर्धमान प्रा.लि. मण्डीदीप, मेसर्स स्वीगी अशोका गार्डन, भोपाल एवं मेसर्स वैष्णव इंडस्ट्री बगरौदा की 13 मल्टीनेशनल कंपनिया सम्मिलित होंगी।

Breaking News:

Recent News: