कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इस बार दीपावली को सनातनी तरीके से मनाने की जोरदार अपील की गई है। हिंदू उत्सव समिति और संस्कृति बचाओ मंच के तत्वावधान में चलाई जा रही इस मुहिम के तहत बुधवार काे समिति के पदाधिकारी और संत न्यू मार्केट पहुंचे। जहां उन्होंने पोस्टर लेकर लोगों से आग्रह किया कि वे हिंदू व्यापारियों से ही दीपावली की खरीदारी करें। इस अभियान का उद्देश्य धार्मिक चेतना को बढ़ाना और समाज में आत्मगौरव की भावना को मजबूत करना बताया गया। समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी समेत कई संत भी न्यू मार्केट में ग्राहकों से सनातनी अपील करते हुए नजर आए और दुकानों के बाहर पोस्टर लेकर लोगों से "सनातन मूल्यों के अनुसार व्यवहार और त्योहार" मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से खरीदारी कतई न करें, जो हिंदुओं को काफिर कहते हैं। मस्जिदों से फतवा जारी किया जाता है। त्योहार के दौरान ऐसा कोई लेन-देन न किया जाए जो सनातन संस्कृति के विरुद्ध हो। इसलिए हिंदू व्यापारियों से ही खरीदारी करें। तिवारी ने स्पष्ट किया, “हमारा व्यवहार और त्योहार, दोनों सनातन धर्म के अनुरूप होना चाहिए।” यह मुहिम संस्कृति बचाओ मंच के सहयोग से चल रही है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह अभियान केवल न्यू मार्केट तक सीमित नहीं रहेगा। आने वाले दिनों में वे भोपाल के अन्य प्रमुख बाजारों में जाकर लोगों से सनातनी मूल्यों के अनुसार दीपावली मनाने की अपील करेंगे। इस दौरान संत और पदाधिकारी पोस्टर लेकर दुकानदारों एवं ग्राहकों से सीधे संवाद करेंगे और सनातनी आस्था का संदेश देंगे। समिति का कहना है कि यह पहल भोपाल तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसे प्रदेश के अन्य शहरों में भी विस्तार दिया जाएगा। आने वाले दिनों में यह मुहिम और भी व्यापक स्तर पर फैलेगी, जिससे धार्मिक और सामाजिक जागरूकता के साथ-साथ आर्थिक स्वावलंबन को भी बल मिलेगा।