Search News

भोपाल में हैवानियत: लिव-इन पार्टनर की हत्या के बाद शव के साथ बिताए दो दिन

गला दबाकर हत्या कर दी और दो दिन तक शव के साथ रहा। नशे में दोस्त को बताने पर हुआ खुलासा।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 1, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां रहने वाले सचिन राजपूत नामक युवक ने शक के चलते अपनी लिव-इन पार्टनर रितिका सेन की गला दबाकर हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात यह है कि सचिन दो दिन तक रितिका की लाश के साथ उसी घर में रहा और सामान्य व्यवहार करता रहा। घटना का खुलासा तब हुआ जब सचिन ने शराब के नशे में अपने एक दोस्त को इस बारे में बताया। दोस्त ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार, आरोपी सचिन पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। बावजूद इसके, वह पिछले कुछ सालों से रितिका के साथ रिश्ते में था। कुछ महीने पहले ही दोनों ने साथ रहना शुरू किया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Breaking News:

Recent News: