Search News

मानसिक तनाव के चलते बीटेक छात्रा ने आत्महत्या की

उत्तर प्रदेश
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 26, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्धनगर में थाना बीटा-दो क्षेत्र में रहने वाली बीटेक छात्रा ने बीती रात सोमवार को मानसिक तनाव के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए कार्रवाई की। अपर पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय सुधीर कुमार ने मंगलवार को बताया कि केंद्रीय विहार सोसाइटी में रहने वाली शांति सुप्रिया (19) ने बीती रात को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना को लेकर परिवार से पूछताछ में पता चला है कि बेटी बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा थी। इसी वर्ष उसका दाखिला नोएडा के सेक्टर 125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में हुआ था। मृतक छात्रा के पिता एनआईए में कार्यरत थे और कोविड के दौरान उनकी मौत हो गई थी। जबकि मां डॉक्टर हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर छात्रा के आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Breaking News:

Recent News: