Search News

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता डूसू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव से मिली

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: September 24, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर्यन मान, महासचिव कुणाल चौधरी, संयुक्त सचिव दीपिका झा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के छात्रों से मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में मुलाकात की। यह जानकारी मुख्यमंत्री ने अपने साेशल मीडिया अकांउट एक्स पर साझा की। मुख्यमंत्री ने पोस्ट करते हुए लिखा, “अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की यह विजय उस परंपरा और संघर्ष का जीवंत प्रतीक है जिसे विद्यार्थी परिषद ने दशकों पहले ‘ज्ञान, शील और एकता’ के मंत्र के साथ स्थापित किया। उन्होंने कहा, “ यह क्षण मेरे लिए बेहद आत्मीय है। डूसू की अध्यक्षता मेरी यात्रा का ऐसा अध्याय रही है जिसने सेवा और समर्पण की दिशा तय की। आज इन युवाओं में वही ऊर्जा और वही समर्पण दिख रहा है जो मेरी जनसेवा की निरंतर प्रेरणा बना हुआ है। मुख्यमंत्री ने सभी को शुभकामनाएं देते कहा कि आइए, एकजुट होकर विकसित दिल्ली के सपने को साकार करें।

Breaking News:

Recent News: