Search News

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा 25 दिसंबर से शुरू होगी अटल कैंटीन योजना, किया निर्माण स्थल का निरीक्षण

नई दिल्ली
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 15, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को शालीमार बाग विधानसभा के हैदरपुर में बनने वाली अटल कैंटीन के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर 25 दिसंबर से हमारी सरकार ‘अटल कैंटीन योजना’ शुरू करने जा रही है। राजधानी के 100 स्थानों पर यह योजना प्रारंभ होगी, जहां नागरिकों को मात्र पांच रुपये में स्वच्छ, गरम और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने शालीमार बाग में जेजे क्लस्टर निवासियों के लिए मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इसमें नालियों का निर्माण, पक्की गलियों का विकास, पानी की लाइनों का विस्तार, क्षेत्र में नई स्ट्रीट लाइटें लगाने और 60 सीटर शौचालय के निर्माण का काम शुरू शामिल है। उन्होंने कहा कि ये सभी कार्य लोगों के दैनिक जीवन को अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि जल्द ही 500 गज के परिसर में नया स्कूल, बारात घर शुरू किए जाएंगे। अगले दो वर्षों में यहां के अस्पताल को भी सुव्यवस्थित रूप से संचालित किया जाएगा, ताकि क्षेत्र के निवासियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ क्लस्टर बस्तियों के जीवन स्तर को निरंतर बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने गोविंद मोहल्ला, शालीमार बाग में नालियों और सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए स्थानीय निवासियों से क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों पर विस्तार से बातचीत की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर गली और हर कॉलोनी तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए तेजी से काम कर रही है। सड़क, नाली, पानी और शौचालय जैसी जरूरी सेवाओं को हम लगातार मजबूत कर रहे हैं, ताकि लोगों का दैनिक जीवन और अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित हो सके। मुख्यमंत्री ने शालीमार विलेज चौक रोड के विस्तार कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।

Breaking News:

Recent News: