Search News

यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शतक, भारत की मजबूत शुरुआत

नई दिल्ली
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 10, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जे रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी और साईं सुदर्शन के नाबाद अर्धशतक की बदौलत भारत ने पहले दिन चायकाल तक 1 विकेट पर 220 रन बना लिये हैं। यशस्वी 111 और साईं सुदर्शन 71 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले आज सुबह भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यशस्वी और केएल राहुल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिला और पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। इसी स्कोर पर जोमेल वारिकन ने केएल राहुल को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। राहुल ने 38 रन बनाए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और साईं सुदर्शन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। इस दौरान यशस्वी ने अपना शतक भी पूरा किया और सुदर्शन ने भी बेहतरीन अर्धशतक लगाया। दोनों के बीच अब तक 162 रनों की साझेदारी हो चुकी है। यशस्वी 111 और साईं सुदर्शन 71 रन बनाकर नाबाद हैं। वेस्टइंडीज के लिए एकमात्र विकेट जोमेल वेरिकन ने लिया।

Breaking News:

Recent News: