Search News

यूपी के शाहजहांपुर में बेटे को जहर देने के बाद दंपति ने की खुदकुशी

उत्तर प्रदेश
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 27, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र में बुधवार को आर्थिक परेशानियों के चलते दंपति ने मासूम बेटे को पहले जहर दिया और फिर खुद भी फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रोजा थाना क्षेत्र में स्थित दुर्गा एन्क्लेव कालोनी निवासी सचिन ग्रोवर (36) उनकी पत्नी शिवांगी (34) ने बीती मंगलवार देर रात किसी समय अपने पुत्र फतेह (4) को पहले जहरीला पदार्थ दिया और फिर दाेनाें ने खुद भी फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। आज सुबह परिवार के अन्य सदस्यों को घटना की जानकारी हुई और उन्हाेंने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए और थाना पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसपी ने बताया कि पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें आर्थिक परेशानियों के चलते यह कदम उठाने की बात कही गई है। घटना की गहनता से जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Breaking News:

Recent News: