Search News

यूपी के श्रावस्ती जिले में सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच की माैत

उत्तर प्रदेश
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 11, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के हरबंसपुर के पास सोमवार को मिक्सचर मशीन स ेजुडे़ ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकाें की पहचान के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि हरबंसपुर गांव के पास मिक्सचर मशीन से जुडे़ ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हाे गई। इस हादसे में बाइक पर सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और एक बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक महिला इस हादसे में घायल हुई है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान बहराइच के रिसिया क्षेत्र के मंगलपुरवा गांव का रहने वाला विजय कुमार वर्मा (32), बहन मंगलवती (40) भांजी नीतू, ज्ञानवती और विजय की एक साल की बेटी मधू के रूप में हुई है। पत्नी सुनीता की हालत गंभीर है। घटना की जानकारी मिलने पर डीएम और एसपी ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायल महिला का हाल जाना और स्थिति का जायजा लिया।
 

Breaking News:

Recent News: