Search News

राहुल और तेजस्वी का वोटर अधिकार यात्रा मतदाताओं को दिग्भ्रमित और बिहार को बदनाम करने की साजिश:प्रवीण

अररिया
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 21, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

भाजपा नेता एवं फारबिसगंज विधानसभा प्रभारी प्रवीण कुमार ने बिहार में आईएनडीआई गठबंधन के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद के वोटर अधिकार यात्रा को लेकर हमला बोला है।उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद के वोटर अधिकार यात्रा को मुद्दाविहीन,मतदाताओं का दिग्भ्रमित करने वाला और बिहार को बदनाम करने की साजिश रचने वाला बताया। भाजपा नेता कुमार ने वोटर अधिकार यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब लालू प्रसाद की सरकार थी।तब बिहार पूरे देश मे बदनामी का केंद्र बना हुआ था।अब एक बार फिर से राजद और कांग्रेस मिलकर बिहार को बदनाम करने की साजिश में लग गए हैं लेकिन बिहार की जागरूक जनता इसे कामयाब नही होने देगी। उन्हाेंने कहा कि मतदाता सूचि पुनरीक्षण कोई नई घटना नही,बल्कि यह कानूनी और स्वाभाविक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण विकास और सम्मान के लिए योजना बनाती है और उसे सफलता पूर्वक क्रियान्वित करती है। कांग्रेस सहित विपक्षी दलों को कोई मुद्दा नही मिल रहा है।जिससे लोगों में असंतोष पैदा किया जा सके।इसलिए लोगों को गुमराह और भ्रमित कर बिहार के विकास को झुठलाने और बदनाम करने की यात्रा पर निकले है। जिसका बिहार के आम मतदाता आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने वोट से जबाब देगी।
 

Breaking News:

Recent News: