Search News

राहुल गांधी भारतीय क्रिकेट टीम से माफी मांगें : केशव प्रसाद मौर्य

कांग्रेस
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: March 10, 2025

कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान पर सवाल उठाने को लेकर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पार्टी से माफी मांगने की बात कही है। केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा कि जब कांग्रेस प्रवक्ता ने कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस और कप्तानी पर सवाल उठाए थे, तब उनका अहंकार दिख रहा था। लेकिन अब रोहित शर्मा ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताकर करारा जवाब दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी नैतिकता के आधार पर रोहित शर्मा, भारतीय टीम और भारतवासियों से माफ़ी मांगें। साथ ही, गलत बयानबाजी करने वाले कांग्रेस प्रवक्ता पर कार्रवाई करें और भविष्य में ऐसे बयानों पर लगाम लगाएं।

उप मुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि श्रेष्ठों में सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेट टीम काे इस उत्सवपूर्ण विजय एवं ऐतिहासिक उपलब्धि और समस्त देशवासियों को अनंत बधाई एवं मंगलकामनाएं। 140 करोड़ देशवासियों को आप पर अत्यंत गर्व है।

Breaking News:

Recent News: