Search News

रेप केस का आरोपी सलमान पुलिस मुठभेड़ में घायल, बंदूक छीनकर भागने की कोशिश नाकाम

मध्य प्रदेश
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 28, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी सलमान को भोपाल के गांधीनगर इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस सलमान को रायसेन ले जा रही थी, तभी भोजपुर के पास कीरतनगर गांव में पुलिस वाहन खराब हो गया। इसी दौरान सलमान ने मौका पाकर सब-इंस्पेक्टर की बंदूक छीन ली और पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सलमान के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। उसे तुरंत फर्स्ट एड के लिए भोपाल के जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। रायसेन के एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि घटना शॉर्ट एनकाउंटर के दौरान हुई, जिसमें आरोपी को काबू में कर लिया गया है।

Breaking News:

Recent News: