Search News

लखनऊ के भागीदारी भवन में 31 अगस्त को मनाया जायेगा ‘विमुक्त जाति दिवस’

लखनऊ
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 23, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

समाज कल्याण विभाग 31 अगस्त को गोमतीनगर स्थित भागीदारी भवन में ‘विमुक्त जाति दिवस’ मनायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहेंगें। समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश भर से इस समुदाय के लोग हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि अंग्रेजों के बनाये गए काले कानून ‘क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट’ को सरकार ने 31 अगस्त 1952 को समाप्त किया था। डबल इंजन की सरकार इस दिन को ‘विमुक्त जाति दिवस’ के रूप में मनाती है। प्रदेश सरकार विमुक्त जातियों के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है। इनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार के लिए केंद्र व राज्य सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। विमुक्त जाति के अंतर्गत आने वाले लोगों को सरकार पट्टे पर भूमि भी आवंटित कर रही है, ताकि उनको मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।

Breaking News:

Recent News: